The curious incident with my kurta

वोहि पुराना कुर्ता निकाला, पसन्दीदा वाला। सोचा कि आज लम्बे सफ़र के दौरान उससे ही पहने। पहन्ने के बाद लगा, अरे आज तो हम कुछ ज़्यादा ही पतले लग रहे हैं क्यूँकि कुर्ता ऊपर से बहुत ही ढीला मालूम पड़ रहा है। यही सोचते सोचते घर से ऑफ़िस तक का पूरा रास्ता कट गया। ऑफ़िस में लोगों ने पूछा की आज इतना क्यूँ चहक रही हो। हमने बोला बस यूँ ही। फिर हमें लगा, ज़रा आपने आप को आइने में तो देखें और सराहें। तब पता पड़ा, कि साला कुर्ते का बटन खुला था और गला इसलिए लटक रहा था।

"अरे, तेरी चहक कहाँ गायी?"

"तेल लेने!"

Comments

Popular Posts